Tulsi के गुण
महर्षि चरक
भाव प्रकाश में वर्णन है
कि यह हृदय के लिए हितकर, उष्ण तथा अग्निदीपक है! मूत्र विकार, रक्त विकार को नष्ट करती है! यह पित्त नाशक, वात-क्रमी तथा दुर्गंध नाशक है! यह पसली का दर्द, खांसी, श्वास, हिचकी आदि विकारों को दूर करती है! संसार में लगभग 60 तरह की Tulsi के पौधे पाए जाते हैं, लेकिन भारतवर्ष में मुख्यत: 5 तरह की तुलसी पाई जाती है ईस का इस्तेमाल औषधीय रूप में किया जाता
श्याम Tulsi
विष्णु Tulsi
राम Tulsi
नीम्बू Tulsi
वन Tulsi
Tulsi 200 प्रकार की बीमारियों में लाभदायक है जैसे:- फ्लू, डेंगू, बुखार, खांसी, जुकाम, जोड़ों के दर्द, ब्लड प्रेशर, मोटापा, शुगर, एलर्जी, हेपेटाइटिस, पेशाब, संबंधित समस्या, वात, नकसीर, फेफड़ो की सूजन, अल्सर, तनाव, वीर्य की कमी, थकान भूख मे कमी, उल्टी आदि!
डाईबिटीज़ के लिए
हार्ड अटैक
एसे मे आप अपने दिल को स्वस्थ रखे, इसके लिये सुबह उठते ही खाली पेट तुलसी का इस्तमाल करे ऐसा करने से आप का BP मेंटेन होगा और कोलेस्ट्रल का स्तर कम होगा जिससे आप का दिल स्वस्थ रहेगा!
सामान्य समस्याओं मे Tulsi के लाभ
तुलसी में पाए जाने वाले थाईमोल से त्वचा सम्बन्धी रोगों मे लाभ मिलता है!
दाद, खुजली, और त्वचा की अन्य समस्याओं के लिए तुलसी के पत्तों को कूट कर प्रभावित जगह पर लगाने से कुछ दिनों में यह रोग दूर हो जाते हैं!
तुलसी को दाद, खाज, खुजली, एक्जिमा आदि चर्म रोगों में तथा घावों को भरने की अच्छी औषधि है!
तुलसी के नियमित प्रयोग से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होने लगता है। तुलसी हृदय के लिए भी गुणकारी है!
खांसी अथवा गला बैठने पर तुलसी के 2-3 पत्ते खाने के बाद गर्म पानी पीने से खांसी और गले की तकलीफ में आराम मिलता है!
श्वाश की तकलीफ मे तुलसी के 3-4 पत्ते, काले नमक के साथ खाने से आराम मिलता है!
यदि कनपटी में दर्द हो तो तुलसी को कनपटी पर मलने से आराम मिलता है!
कान दर्द व कान बहने मे तुलसी के पत्तों को पीस कर हल्का सा गर्म करके उसे छान कर रस को कान में एक बूंद कान मे टपकाने से कान दर्द में राहत मिलती है!
आयुर्वेद दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा प्रणाली है
जहरीले जीव सांप, बिच्छू, मधु माखी के काटने पर तुलसी को प्रभावी स्थान पर लगाने से आराम मिलता है!
तुलसी को शरीर पर मल कर सोने से मच्छर नहीं काटते!
आग से जलने, किसी भी विषैले कीड़े या मच्छर काटने पर तुलसी को लगाने से आराम मिलता है!
तुलसी के पत्ते 8-10 बॉडी ऑयल के साथ मिलाकर शरीर पर मलने से मच्छरों के प्रकोप से बच जाएंगे!
प्रात:काल खाली पेट 4-5 पत्ते तुलसी का सेवन करने से शारीरिक बल और स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है!
वजन को नियंत्रित करने में सहायक है। मोटा व्यक्ति प्रयोग में लाए तो वजन घटता है, पतला व्यक्ति करता है तो उसका वजन सामान्य हो जाता है!
तुलसी के पत्तों मे थोड़ासा नमक मिलाकर बेहोश व्यक्ति की नाक में डालने से उसे शीघ्र होश आता है!
Tulsi को शहद में मिलाकर प्रतिदिन पीने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और बुद्धि विकसित होती है!
तुलसी के नियमित सेवन से रक्त अल्पता दूर होती है। हिमोग्लोबिन तेजी से बढ़ता है!
सामान्य समस्याओं मे Tulsi के लाभ
छोटे बच्चों को तुलसी में मिश्री कूट कर सुबह देने से बच्चों की उल्टी, दस्त, खांसी, और सर्दी और जुकाम में आराम मिलता है!
जुकाम, छींके, सिरदर्द, बुखार, दमा आदी तुलसी की दो पत्ते शहद मिलाकर लेने से बहुत लाभ होता है!
कैंसर मे तुलसी की 8-10 पत्ते पीसकर एक गिलास छाछ के साथ सुबह-शाम पिये!
यदि किसी महिला का मासिक धर्म अनियमित है तो सुबह – शाम 4-5 तुलसी के पत्ते गर्म पानी के साथ पीने से मासिक धर्म खुलकर होता है एव कमर दर्द से रात दिलाने में भी सहायक होता है!
तुलसी (पौधा) Tulsi
तुलसी और नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर रात्रि में सिर के बालों में अच्छी तरह से लगाकर सुबह बाल धोने से सिर की जुएं और लिखे मर जाती है!
दांत दर्द, दांत से खून आने पर यहां दातों में कीड़े लगने पर तुलसी के 8-10 पत्तों के साथ पानी से कुल्ला करने से आराम मिलता है। मुंह की दुर्गंध दूर करने के लिए तुलसी के पत्तों को लम्बे समय तक मुंह में रखे !
मुंह और गले में छाले, गले के दर्द में तुलसी के 8-10 पत्ते गर्म पानी के साथ गरारे करें!
कूलर के पानी में 8-10 पत्ते तुलसी के पीस कर डालने से सारा घर रोग मुक्त हो जाता है!
तुलसी के 8-10 पत्ते एलोवेरा के साथ में मिलाकर चेहरे पर सुबह और रात में सोने से पहले लगाने से त्वचा सुंदर हो जाती है. और चेहरे से धब्बे, छाईया, कील- मुंहासे और झुर्रिया को दूर करने मे सहायक है!
सावधानी
यह भी पढ़ें:-
2 Comments
Very good
ReplyDeletethenx
Delete