“One nation one ration card” “ वन नेशन वन राशन कार्ड” के अंतर्गत ईमित्र पर आधार सीडिंग एवं सत्यापन
वन
नेशन वन राशन कार्ड के लिए आधार सीडिंग एवं सत्यापन का कार्य अब ई-मित्रों के जरिए
किया जाएगा!
पूर्व
में यह कार्य BLO के माध्यम से कराए जाने का था! लेकिन अब सरकार ने 11 नवंबर को एक आदेश समस्त जिला कलेक्टर
को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा भेजा गया है! जिसमें यह कार्य अब राजस्थान में
ई-मित्रों के जरिए कराने का निर्णय लिया गया है!
कोविड-19 के संकट के बीच केंद्र सरकार ने वन
नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरुआत की गई है!
भारत
सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 1 जून 2020 को इसकी शुरुआत की गई थी! देश में अब तक 23 राज्यों को इस योजना से जोड़ा गया है!
पूर्व
में इस स्कीम से 20 राज्य जुड़े हुए थे! लेकिन अब इसमें तीन और राज्यों को
जोड़ा गया है!
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है?
इस
योजना का लाभ मुख्य रूप से उन प्रवासी लोगों को मिलेगा, जो अपने गृह राज्य को छोड़कर दूसरे
राज्य में निवास कर रहे हैं!
आसान
भाषा में समझे तो अब एक ही राशन कार्ड से भारत के किसी भी राज्य में सरकारी राशन
खरीद सकते हैं!
इसलिए
अब किसी भी राज्य में नए राशन कार्ड बनाने की जरूरत नहीं होगी! वही पुराना राशन कार्ड इस योजना में
काम आ जाएगा!
लेकिन
इसमें उन्हीं लोगों को फायदा मिलेगा जो PDS के
तहत खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े हुए लोग हैं! जिनको अपने राज्य में भी उचित मूल्य
पर राशन मिल रहा है! वही लोग किसी दूसरे राज्य से भी
उसी स्कीम के तहत अपने राज्य के राशन कार्ड से खाद्य सुरक्षा का राशन ले सकते हैं!
यह होगा योजना का फायदा
उन
सभी लोगों को फायदा मिलेगा, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जुड़े हुए मजदूर हैं! और
वर्तमान में वह किसी अन्य राज्य में निवास कर रहे है!
जिन्हें
जन वितरण प्रणाली (PDS) के जरिए सरकारी उचित मूल्य की दुकान से
तीन रुपए किलो चावल, दो रुपए किलो गेहूं और एक रुपए किलो की
दर से मोटा अनाज मिलता है!
चाहिए होंगे यह दस्तावेज
वन
नेशन वन राशन कार्ड योजना का फायदा लेने के लिए दो दस्तावेजों की जरूरत होगी! एक
अपना पहला वाला ही राशन कार्ड, और दूसरा आधार कार्ड
आप
किसी भी राज्य में उचित मूल्य की सरकारी दुकान पर अपने आधार नंबर से वेरिफिकेशन
करवाना होगा! जिसमें मशीन से बायोमेट्रिक वेरीफाई करेंगे!
जैसे
आप अपने राज्य में भी राशन लेने के लिए करते हैं! वैसे ही बायोमेट्रिक से वेरीफाई
करेंगे! बाद में आपको इसका फायदा मिल जाएगा!
ई-मित्र पर होगा आधार सीडिंग वह वेरीफाई
वन
नेशन वन राशन कार्ड स्कीम से जुड़ने के लिए अपने राशन कार्ड में आधार सीडिंग
करवाना होगा!
यह
कार्य अब अपने नजदीक किसी भी ई मित्र केंद्र के माध्यम से करा सकते हैं!
इसके
लिए अपने साथ निम्न दस्तावेज लेकर जरूर जाए -
अपना
राशन कार्ड
आधार
कार्ड - सभी सदस्यों का आधार लेकर जाएं जिनका राशन कार्ड में नाम है!
खाद्य विभाग से संबंधित रिफॉर्म "वन नेशन वन राशन कार्ड" है
कोविड-19
महामारी ने सरकार के सभी संसाधनों पर नकारात्मक प्रभाव डाला है! महामारी से लड़ने
एवं सर्विस डिलीवरी के मानकों को बनाए रखने के लिए! राज्य सरकार को अतिरिक्त
संसाधनों की आवश्यकता को देखते हुए, केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21
के लिए 2 प्रतिशत तक अतिरिक्त उधार (Additional borrowing) देने का निर्णय लिया गया है!
Additional
Borrowing राज्य सरकार के रिफॉर्म से जुड़ी हुई है! खाद्य विभाग से संबंधित
रिफॉर्म "वन नेशन वन राशन कार्ड" है!
जिसके तहत खाद्य सुरक्षा के समस्त लाभार्थियों के आधार नंबरों की राशन कार्ड के साथ सीडिंग करना एवं सभी ऑफलाइन उचित मूल्य दुकानों का ऑनलाइन किया जाना है!
यह भी पढ़ें:-
0 Comments